Virat's favorite player chose his all-time XI, handed over the captaincy to Kohli by ignoring him विराट का पसंदीदा रहे इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी आल टाइम इलेवन, कोहली को नजरअंदाज कर इन्हें सौंपी कप्तानी

विराट का पसंदीदा रहे इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी आल टाइम इलेवन, कोहली को नजरअंदाज कर इन्हें सौंपी कप्तानी 

विराट का पसंदीदा रहे इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी आल टाइम इलेवन, कोहली को नजरअंदाज कर इन्हें सौंपी कप्तानी
कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व एक खतरे से जूझ रहा है. इसी बीच आईपीएल 2020 पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद खिलाड़ियों ने अब अपनी आलटाइम आईपीएल चुनना शुरू कर दिया है. जिसमें अब स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला भी शामिल हो गये. जिन्होंने अपनी आलटाइम आईपीएल टीम चुनी और इस दिग्गज को कप्तान बनाया.

इकबाल अब्दुल्ला ने चुनी आलटाइम आईपीएल टीम

विराट का पसंदीदा रहे इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी आल टाइम इलेवन, कोहली को नजरअंदाज कर इन्हें सौंपी कप्तानी 1
इंडिया अंडर19 विश्व कप से कई अच्छे खिलाड़ी भारतीय टीम को मिले जिसमें विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मनीष पांडे का नाम था. उसी टीम का हिस्सा इकबाल अब्दुल्लाह भी थे. जिन्होंने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला था. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अहम थी. घरेलू क्रिकेट में अब्दुल्ला सिक्किम के लिए खेलते हैं. जहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
अब अपनी आलटाइम आईपीएल टीम में उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स को चुना है. जोकि एक चौकाने वाला फैसला भी कहा जा सकता है. जबकि इस टीम में नंबर 3 पर सुरेश रैना और नंबर 4 पर विराट कोहली को जगह मिली है. जबकि कप्तान और विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है. बल्लेबाजी में इन 5 दिग्गजों की मौजूदगी अच्छी है.गेंदबाजी में इकबाल अब्दुल्लाह ने इन्हें दी जगह
विराट का पसंदीदा रहे इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी आल टाइम इलेवन, कोहली को नजरअंदाज कर इन्हें सौंपी कप्तानी 2
आलराउंडर खिलाड़ियों के तौर पर इकबाल अब्दुल्लाह ने टीम में हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल और हार्दिक पंड्या को चुना है. इन्हे मैच फिनिशर भी बताया है. जबकि स्पिन गेंदबाजी के तौर पर टीम में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और राशिद खान को जगह दी है. ये दोनों अलग अंदाज के स्पिनर है. तेज गेंदबाजी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को अपने टीम में जगह दी है. जोकि एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज को भी नहीं चुना.
हालाँकि आलराउंडर के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं. टीम में इकबाल अब्दुल्लाह ने 2 और खिलाड़ियों को भी जगह ही है. 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में रविंद्र जडेजा को रखा है. जोकि एक स्पिन आलराउंडर हैं. जरुरत पड़ने पर टीम में बदलाव किया जा सके. जबकि आखिरी और 13वें खिलाड़ी के रूप में इकबाल अब्दुल्लाह ने खुद को चयनित किया है. उन्हें आईपीएल के 2018 और 19 की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था.

यहाँ देखें इकबाल की आलटाइम आईपीएल टीम

विराट का पसंदीदा रहे इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी आल टाइम इलेवन, कोहली को नजरअंदाज कर इन्हें सौंपी कप्तानी 3
रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल, रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और इकबाल अब्दुल्लाह.

Post a Comment

0 Comments