आज बैंक, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर रहे सुपरहिट, इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 22.60% की बढ़त
तीन दिन के इंतजार के बाद जब आज बाजार खुला तो शेयर होल्डर के चेहरे पर खुशी लौट आई। सेंसेक्स 1224 अंक और निफ्टी 362 पॉइंट ऊपर खुले। इतना ही नहीं, बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 2476.26 अंक या 8.97% ऊपर 30,067.21 पर और निफ्टी 708.40 पॉइंट या 8.76% ऊपर 8,792.20 का करोबार किया। ये 10 साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी भी रही। बाजार को हिट कराने में बैंक, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर का बड़ा योगदान रहा।
बैंक सेक्टर में 22% तक की बड़ी उछाल
आज दिनभर बैंक सेक्टर के शेयरों में तेजी से बढ़त दिखाई दी। खासकर इंडसइंड बैंक के शेयर आज टॉप पर रहे। इस बैंक के शेयरों में 22.60% की उछाल देखने को मिली। इसके साथ, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 10 फीसदी की बढ़त दिखाई दी। बीएसई बैंकेक्स सेक्टर के सभी 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में 19% से ज्यादा बढ़त
टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में भी आज बड़ी उछाल देखने को मिली। ऑन मोबाइल के शेयरों ने 19.99 प्रतिशत की बड़ी बढ़त देखने को मिली। इसके साथ, भारती एयरटेल के शेयरों में 10.87%, एचएफसीएल के शेयरों में 7.64%, स्ट्रेलाइट टेक्नोलॉजी के शेयरों में 6.32% की बढ़त रही।
ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी तेजी
शेयर बाजार में को बढ़त दिलाने में ऑटो सेक्टर ने भी बड़ा रोल प्ले किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज 14.44% की बड़ी बढ़त दिखाई दी। इसके साथ, मारुति के शेयरों में 13.41%, बजाज ऑटो के शेयरों में 12.05%, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 11.83% की बढ़त दिखाई दी। कमिंस इंडिया लिमिटेड की एकमात्र ऐसी ऑटो कंपनी रही जिसके शेयरों में गिरावट रही।
बीएसई पर करीब 71 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही
तीन दिन के इंतजार के बाद जब आज बाजार खुला तो शेयर होल्डर के चेहरे पर खुशी लौट आई। सेंसेक्स 1224 अंक और निफ्टी 362 पॉइंट ऊपर खुले। इतना ही नहीं, बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 2476.26 अंक या 8.97% ऊपर 30,067.21 पर और निफ्टी 708.40 पॉइंट या 8.76% ऊपर 8,792.20 का करोबार किया। ये 10 साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी भी रही। बाजार को हिट कराने में बैंक, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर का बड़ा योगदान रहा।
बैंक सेक्टर में 22% तक की बड़ी उछाल
आज दिनभर बैंक सेक्टर के शेयरों में तेजी से बढ़त दिखाई दी। खासकर इंडसइंड बैंक के शेयर आज टॉप पर रहे। इस बैंक के शेयरों में 22.60% की उछाल देखने को मिली। इसके साथ, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 10 फीसदी की बढ़त दिखाई दी। बीएसई बैंकेक्स सेक्टर के सभी 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में 19% से ज्यादा बढ़त
टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में भी आज बड़ी उछाल देखने को मिली। ऑन मोबाइल के शेयरों ने 19.99 प्रतिशत की बड़ी बढ़त देखने को मिली। इसके साथ, भारती एयरटेल के शेयरों में 10.87%, एचएफसीएल के शेयरों में 7.64%, स्ट्रेलाइट टेक्नोलॉजी के शेयरों में 6.32% की बढ़त रही।
ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी तेजी
शेयर बाजार में को बढ़त दिलाने में ऑटो सेक्टर ने भी बड़ा रोल प्ले किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज 14.44% की बड़ी बढ़त दिखाई दी। इसके साथ, मारुति के शेयरों में 13.41%, बजाज ऑटो के शेयरों में 12.05%, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 11.83% की बढ़त दिखाई दी। कमिंस इंडिया लिमिटेड की एकमात्र ऐसी ऑटो कंपनी रही जिसके शेयरों में गिरावट रही।
बीएसई पर करीब 71 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही
- बीएसई का मार्केट कैप 116 लाख करोड़ रुपए रहा
- 2,576 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,842 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 538 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
- 26 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 189 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
- 459 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 203 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा
0 Comments