एलएंडटी को सेना से बड़ा ऑर्डर मिला, 2500 करोड़ से 5000 करोड़ रुपए हो सकती है वैल्यू

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को सेना से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने ऑर्डर की वैल्यू नहीं बताई है लेकिन, इसके प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन के मुताबिक बड़े ऑर्डर 2,500 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपए की रेंज में होते हैं।
सेना के लिए आईटी सिस्टम तैयार करने का है ऑर्डर
एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन बिजनेस को ऑर्म्ड फोर्सेज नेटवर्क के संचालन के लिए एडवांस आईटी सिस्टम तैयार करने और देशभर में ऑपरेट करने के लिए ये ऑर्डर मिला है। एलएंडटी के सीईओ एस एन सुब्रमण्यन ने कहा है कि यह रक्षा मंत्रालय के लिए बेहद अहम और संवेदनशील प्रोजेक्ट है। हमें गर्व है कि मंत्रालय ने हमारी क्षमताओं पर भरोसा कर यह ऑर्डर हमें दिया।
एलएंडटी का 30 देशों में कारोबार
एलएंडटी के मुताबिक ह प्रोजेक्ट 18 महीने में लागू किया जाएगा। यह तीन महीने की वारंटी और सात साल के मेंटेनेंस का कॉन्ट्रैक्ट है। एलएंडटी टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी है। इसका रेवेन्यू 21 अरब डॉलर (1.57 लाख करोड़ रुपए) है और 30 देशों में कंपनी का कारोबार है।


Larsen & Toubro wins large contract from Indian Army for advanced IT enabled network



Post a Comment

0 Comments