इंडिगो ने 30 अप्रैल तक के लिए रद्द की सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स, यात्रियों को क्रेडिट शेल के तहत मिलेगा रिफंड

इंडिगो ने 30 अप्रैल तक के लिए रद्द की सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स, यात्रियों को क्रेडिट शेल के तहत मिलेगा रिफंड corona ; lockdown ; IndiGo cancels all international flights till April 30, passengers will get refund under credit shell
दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल करने का ऐलान किया है। इंडिगो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द कर दी है और जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक की किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिक शेल के तौर सुरक्षित रखा गया है। यात्री अपने इस पैसे से अगले एक साल में किसी भी दिन यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे। यात्रियों ने जिस दिन टिकट बुक कराया था तब से अगले एक साल का समय मिलेगा।

जानिए क्या होता है क्रेडिट शेल
बता दें कि टिकट रद्द होते ही इंडिगो किराए की राशि को ग्राहक के नाम से एक वॉलेट में डाल देगी। वॉलेट का बैलेंस कोई भी यात्री इंडिगो की बेवसाइट पर एडिट बुकिंग के ऑप्शन में देख सकता है। अब यात्री को नई बुकिंग करते समय पेमेंट में क्रेडिट शैल आॅप्शन विकल्प चुनना होगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट पर एडिट बुकिंग सेक्शन में जाकर अपना क्रेडिट शेल बैलेंस देख सकेंगे। बता दें, क्रेडिट शैल एक तरह का क्रेडिट नोट होता है। इसे कैंसिल किए गए PNR के बदले जारी किया जाता है। इसे भविष्य में बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बंद की बुकिंग
एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की तारीखों के लिए बुकिंग ले रही हैं। पिछले सप्ताह ही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अडवांस बुकिंग पर रोक लगाई थी। फिलहाल कंपनी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद की स्थि​ति पर ध्यान दे रही है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा था कि हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले पर नजर रखे हुए हैं। संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के बाद एयर डेक्कन कोई भी बुकिंग नहीं ले रही है। सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने के बाद अभी यह भी तय नहीं है कि एयर डेक्कन दोबारा संचालन कब शुरू करेगी।


corona ; lockdown ; IndiGo cancels all international flights till April 30, passengers will get refund under credit shell
corona ; lockdown ; IndiGo cancels all international flights till April 30, passengers will get refund under credit shell

Post a Comment

0 Comments