नहीं रहे बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह, 46 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

नहीं रहे बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह, 46 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। वह 46 साल के थे। उन्होंने 1 अगस्त 2019 को ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप ज्वॉइन किया था। बीएमडब्ल्यू इंडिया से पहले वह भारत की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में बतौर ग्लोबल प्रेसिडेंट काम कर चुके हैं। इससे पहले 7 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इंडिया सेल्स डायरेक्टर मिहिर दयाल की कैंसर कारण मौत हो गई थी, वह 40 साल के थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और आईआईएम गाजियाबाद से एमबीए (मार्केटिंग एंड फाइनेंस) की डिग्री ले चुके रुद्रजीत को ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज में काम करने का 25 साल का अनुभव था। रॉयल एनफील्ड से पहले वे यूनिलीवर के साथ भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 साल तक काम कर चुके थे।



Rudratej Singh, President & CEO, BMW Group India passes away: A glimpse at his incredible journey!

Post a Comment

0 Comments