टोयोटा ने 4th जनरेशन हैरियर एसयूवी को पेश किया, पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, 222 हॉर्स पावर तक की ताकत मिलेगी

टोयोटा ने 4th जनरेशन हैरियर एसयूवी को पेश किया, पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, 222 हॉर्स पावर तक की ताकत मिलेगी Toyota Harrier Price| 4th generation Toyota Harrier SUV revealed, available in petrol and hybrid engine options get power up to 222hp
टोयोटा ने अपने 4th जनरेशन हैरियर एसयूवी को ऑफिशियली पेश कर दिया है। यह कंपनी के TNGA प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जो थर्ड जनरेशन हैरियर की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी है। कंपनी ने इसके डिजाइन में कई सारे बदलाव किए हैं। इसमें लंबा बोनट, बड़े एयर डैम, क्रोम एलीमेंट्स, स्लिम एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि इसे इस साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने फर्स्ट जनरेशन हैरियर का 1990 में लॉन्च किया था।

Toyota Harrier Price| 4th generation Toyota Harrier SUV revealed, available in petrol and hybrid engine options get power up to 222hp

12.3 इंच का टचस्क्रीन मिलेगा
केबिन की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो डैशबोर्ड के ठीक सेंटर में स्थित है। एसी के लिए भी टच कंट्रोल्स दिए गए हैं तो स्क्रीन के नीचे दिए गए हैं जिसकी बगल में इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलता है। इसमें बड़ा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गया है, जिसके दोनों और डायल लगे हैं।


कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है टोयोटा हैरियर
इसके अलावा इसमें जेबीएल ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक सनरूप, कंपनी का सेफ्टी सेंस कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम, डिजिटल रियर व्यू मिरर समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि इसके हाइब्रिड मॉडल में 100V AC/ 1,500W पावर आउटलेट मिलेगा, जिसे कार पावर जनरेटर की तरह इस्तेमाल करेगी।
दो तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
  • नई हैरियर में पेट्रोल और हाइब्रिड दो तरह के इंजन ऑप्शन मिलेंगे। दोनों ही 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलेगा। इसका स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन 4 सिलेंडर यूनिट से लैस होगा। इसमें 171 हॉर्स पावर की ताकत और 207 एनएम का टॉर्क मिलेगा। यह स्टैंडर्ड सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।
  • हाइब्रिड मॉडल के 2 व्हील ड्राइव वैरिएंट में 178 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 88kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा। इसमें कुल 218 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। जबकि 4 व्हील ड्राइव में एडिशल 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो रियर एक्सेस को पावर देगी। इसमें कुल 222 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसमें भी स्टैंडर्ड तौर पर सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।



Toyota Harrier Price| 4th generation Toyota Harrier SUV revealed, available in petrol and hybrid engine options get power up to 222hp

Post a Comment

0 Comments