जून या सितंबर तक जारी रह सकता है लॉकडाउन, कारोबार को उबरने में लगेगा समय

जून या सितंबर तक जारी रह सकता है लॉकडाउन, कारोबार को उबरने में लगेगा समय corona ; corona effect ; coronavirus ; Lockdown may continue till June or September, business will take time to recover: report
कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है। लॉकडाउन खत्म होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच मैक्वारे रिसर्च और अमेरिकी फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने अलग-अलग स्टडी के आधार पर लॉकडाउन खुलने और कारोबार के सामान्य होने की संभावित रिपोर्ट पेश की है। वहीं सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक ने कहा लॉकडाउन के पहले दो हफ्तों में ही 5 करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं।

कारोबार को सामान्य होने में 3 महीने से ज्यादा का समय लगेगा: मैक्वारे रिसर्च
कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है। मैक्वारे रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लॉकडाउन 1 से 2 महीने के लिए बढ़ सकता है। इस रिपोर्ट में दो परिदृश्य पेश किए गए हैं। पहले परिदृश्य के अनुसार यदि लॉकडाउन एक महीने तक रहता है तो कारोबार को सामान्य होने में 3 महीने तक का समय लगेगा। दूसरे परिदृश्य के अनुसार यदि लॉकडाउन 2 महीने तक रहता है तो कारोबार को सामान्य होने में 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है।

सितंबर से पहले नहीं हटेगा लॉकडाउन
उधर, अमेरिकन कंसल्टेंसी फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की एक स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोनावायरस के कारण लगी लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां सितंबर से पहली नहीं हटेंगी। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स की एक रिसर्च के आधार पर तैयार की गई इस स्टडी रिपोर्ट में पाबंदियां हटने की दो संभावना जताई गई हैं। पहली संभावना के अनुसार लॉकडाउन की पाबंदियां जून के चौथे सप्ताह में हटेंगी, जबकि दूसरी संभावना के अनुसार पाबंदियां सितंबर के दूसरे सप्ताह में हटेंगी।

corona ; corona effect ; coronavirus ; Lockdown may continue till June or September, business will take time to recover: report


इस आधार पर तैयार की गई बीसीजी रिपोर्ट
  • देशों की स्थिति जिनमें लॉकडाउन पूरी तरह से लगाया गया या नहीं।
  • लॉकडाउन शुरू होने की संभावित तिथि।
  • संबंधित देशों में कोरोनावायरस के मामलों की पीक तिथि।
  • लॉकडाउन खत्म होने की संभावित शॉर्ट और लॉन्ग तिथि।

लॉकडाउन के पहले दो हफ्तों में 5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के साप्ताहिक सर्वे के आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के पहले दो सप्ताह में करीब 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं। सर्वे के अनुसार मध्य मार्च में बेरोजगारी दर 8.4 फीसदी थी जो 5 अप्रैल तक बढ़कर 23 फीसदी पर पहुंच गई है। सर्वे रिपोर्ट में प्रमुख सांख्यिकीविद प्रणव सेन ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों को वापस चले गए हैं। ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में बेरोजगारी दर में अनुमानित आंकड़ों से कहीं ज्यादा का इजाफा देखा जा सकता है।

देश में कोरोना के अब तक 4 हजार 877 मामले
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 4 हजार 877 मरीज हो गए हैं। मंगलवार को 96 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से राजस्थान में 24, महाराष्ट्र में 23, गुजरात में 19, हरियाणा में 16, मध्यप्रदेश में 12 और असम में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में कल पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 489 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई।



corona ; corona effect ; coronavirus ; Lockdown may continue till June or September, business will take time to recover: report
corona ; corona effect ; coronavirus ; Lockdown may continue till June or September, business will take time to recover: report

Post a Comment

0 Comments