ईशांत शर्मा ने कहा- मैंने माही को 2013 के बाद ठीक से समझा, वे हमेशा युवाओं की मदद करते हैं, कभी भी कमरे में आने से नहीं रोका

ईशांत शर्मा ने कहा- मैंने माही को 2013 के बाद ठीक से समझा, वे हमेशा युवाओं की मदद करते हैं, कभी भी कमरे में आने से नहीं रोका

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को 2013 के बाद ठीक से समझा है। उन्होंने धोनी के साथ काफी समय बिताया और समझा कि पूर्व भारतीय कप्तान मैदान के अंदर और बाहर हमेशा शांत ही रहते हैं। इसी लिए उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। वे हमेशा युवाओं की मदद करते हैं और कभी भी कमरे में आने से नहीं रोकते।

ईशांत ने धोनी की कप्तानी में ही तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी-20 में डेब्यू किया है। हालांकि, सीनियर तेज गेंदबाज ने पिछला वनडे जनवरी 2016 और टी-20 अक्टूबर 2013 में खेला था। वे टेस्ट में रेगुलर प्लेयर हैं।

कमरे में आने से धोनी ने किसी को नहीं रोका, शमी सबसे ज्यादा जाते थे
ईशांत ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘मेरी धोनी के साथ बातचीत बहुत कम होती थी। मैंने धीरे-धीरे उनसे बातचीत शुरू की और 2013 के बाद सही से उन्हें समझ पाया हूं। अब मुझे पता चला कि वे कितने शांत हैं। वे कितने अच्छे से युवाओं से बात करते हैं और कैसे उनसे पेश आते हैं, यह भी समझ सका हूं। वह मैदान पर भी ऐसे ही होते हैं। उन्होंने अपने कमरे में आने से कभी भी हमें मना नहीं किया। आप मोहम्मद शमी से पूछ सकते हैं, वे धोनी के कमरे में ज्यादा जाते हैं। वे हमेशा से ही ऐसे रहे हैं।’’

धोनी एक साल से टीम से बाहर चल रहे
तेज गेंदबाज ईशांत ने देश के लिए 97 टेस्ट में 297 और 80 वनडे में 115 विकेट लिए हैं। 14 टी-20 में उनके नाम 8 विकेट हैं। वहीं, धोनी ने अब तक 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 190 मैच में 4432 रन हैं। धोनी एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईशांत ने 97 टेस्ट में 297 और 80 वनडे में 115 विकेट लिए हैं। वहीं, धोनी के नाम 90 टेस्ट में 4876 और 350 वनडे में 10773 रन हैं। -फाइल फोटो

Post a Comment

0 Comments