पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान का मानना है कि भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। वे विरोधी टीम के अच्छे नहीं, बल्कि कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते हैं। यही खूबी उन्हें बड़ा बल्लेबाज बनाती है। उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल के चैट शो में यह बातें कहीं।
उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सोच समझकर बल्लेबाजी करते हैं। वह विरोधी टीम के अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ओवर में 5 या 6 रन ही बनाएंगे। लेकिन इसकी भरपाई वे कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा रन बनाकर कर लेते हैं।
इरफान ने 10 साल में भारत के खिलाफ 5 वनडे खेले
2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 7 फीट 1 इंच ऊंचे इरफान ने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 86 मैच खेले हैं। इसमें 60 वनडे, 4 टेस्ट और 22 टी-20 शामिल हैं। इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें 2012 में पाकिस्तान टीम का भारत दौरा भी शामिल है। तब मेहमान टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था, जबकि 2 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
विराट का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। वे मौजूदा दौर में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट(टेस्ट, वनडे और टी-20) तीनों में औसत 50 से ज्यादा हैं।
कोहली 6 महीने बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे
उन्होंने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240, 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 और 82 टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। वे 6 महीने बाद 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे। कोरोना के कारण इस साल आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
0 Comments