डिश टीवी-एयरटेल-टाटा स्काई के चुनिंदा सर्विस चैनलों को फ्री में देख सकेंगे ग्राहक, इसमें कुकिंग, फिटनेस, डांस समेत मूवी चैनल्स शामिल
लॉकडाउन में लोग घर बैठे बोर न हो इसलिए एयरटेल, टाटा स्काई और डिश टीवी अपने चुनिंदा सर्विस चैनलों को ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया है। एयरटेल और डिश टीवी ने अपने चार सर्विस चैनलों फ्री किया, जबकि टाटा स्काई के लगभग 10 चैनलों को ग्राहक फ्री कर दिया है। कंपनी ने हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ये सुविधा शुरू की है, जिससें ग्राहक घर पर ही कुकिंग, डांसिंग और फिटनेस टिप्स सीख सकेंगे। तीनों कंपनियां ने 14 अप्रैल तक के लिए सुविधा मुहैया कराएंगी। एयरटेल डिजिटल टीवी
एयरटेल डिजिटल टीवी ने चार चैनल को ग्राहकों के लिए फ्री किया है। इसमें आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर और लेट्स डांस जैसे चैनल्स के साथ एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम शामिल है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान घर पर ही सैकड़ों मूवी का लुफ्त उठाया जा सकेगा।
चैनल का नाम
चैनल नंबर
आपकी रसोई
407
एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम
419
सीनियर टीवी
323
लेट्स डांस
113
डिश टीवी
डिश टीवी के ग्राहक आयुष्मान एक्टिव, फिटनेस एक्टिव, किड्स एक्टिव टून्स और किड्स एक्टिव राइम्स जैसे चैनलों को फ्री में देख सकेंगे।
चैनल का नाम
चैनल नंबर
आयुष्मान एक्टिव
130
फिटनेस एक्टिव
132
किड्स एक्टिव टून्स
956
किड्स एक्टिव राइम्स
957
टाटा स्काई
टाटा स्काई ने लगभग 10 चैनलों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान ग्राहकों के लिए मुफ्त कर दिया है। इसमें डांस स्टूडियो, फन लर्न, कुकिंग और फिटनेस जैसे चैनल्स शामिल हैं।
चैनल का नाम
चैनल नंबर
डांस स्टूडियो
123
फन लर्न
664/668
कुकिंग
127
फिटनेस
110
स्मार्ट मैनेजर
701
वैदिक मैथ्स
702
क्लासरूम
653
इंग्लिश
660 (हिंदी), 1424(तेलुगु)
ब्यूटी
119
जावेद अख्तर
150
फ्री एक्सेस सुविधा देने के अलावा टाटा स्काई ने ग्राहकों को क्रेडिट फैसिलिटी भी मुहैया कराई है, जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 080-61999922 मिल कॉल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च की है, जो लॉकडाउन के कारण अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।
Customers can watch Dish TV-Airtel-Tata Sky's selected service channels for free, this includes movie channels including cooking, fitness, dance
0 Comments