अमेरिका ने तेल उत्पादन कटौती योजना में शामिल होने का दिया संकेत, लेकिन क्रूड कौन-सी दिशा लेगी इसका पता शुक्रवार सुबह को ही चलेगा

अमेरिका ने तेल उत्पादन कटौती योजना में शामिल होने का दिया संकेत, लेकिन क्रूड कौन-सी दिशा लेगी इसका पता शुक्रवार सुबह को ही चलेगा corona crisis ; crude oil ; The US has indicated to join the oil production reduction plan, but the direction that crude will take will be known only on Friday morning
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेल उत्पादन की वैश्विक कटौती योजना में अमेरिकी तेल कंपनियों के भी शामिल होने का संकेत दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए ओपेक को अमेरिका से आग्रह करना होगा। लेकिन आखिरी फैसला क्या होता है और क्रूड की कीमत आने वाले समय में बढ़ेगी या घटेगी, इसका पता गुरुवार देर रात या शुक्रवार को सुबह ही चल पाएगा। ओपेक व अन्य तेल उत्पादक देश गुरुवार 9 अप्रैल को एक बैठक करने वाले हैं, जिसमें यह फैसला होगा कि सभी देश तेल उत्पादन को घटाएंगे या नहीं। बैठक का फैसला आते-आते भारत में देर रात या शुक्रवार की सुबह हो जाएगी।

कीमत घटने के कारण अमेरिकी तेल कंपनियों ने पहले ही उत्पादन घटाना शुरू कर दिया है
व्हाइट हाउस की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ट्र्रंप ने कहा कि हो सकता है कि हम उत्पादन घटाएं। हो सकता है कि नहीं भी घटाएं। लेकिन हमें फैसला करना होगा। यदि वे मुझसे पूछेंगे, तो मैं इस पर फैसला करूंगा। एक संवाददाता के साथ बातचीत में उन्होंने गुरुवार रात (भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार की सुबह) इस पर ठोस जानकारी दे पाने का वादा किया। ट्र्रंप ने आगे कहा कि कीमत में भारी गिरावट को देखते हुए अमेरिकी तेल कंपनियों ने पहले ही उत्पादन घटाना शुरू कर दिया है।

उत्पादन कटौती की आस में क्रूड के अंतरराष्ट्रीय भाव में तेजी
गुरुवार को तेल उत्पादक देशों की बैठक में उत्पादन घटाने का फैसला किए जाने की उम्मीद के कारण मंगलवार को क्रूड के भाव में तेजी का रुझान देखा गया। प्रमुख अमेरिकी तेल वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट इंट्राडे कारोबार में 3.83 फीसदी उछलकर 27.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड इस दौरान 2.81 फीसदी उछलकर 33.98 डॉलर पर पहुंच गया। कोरोननावायरस के कारण क्रूड की वैश्विक मांग घटने और सऊदी अरब तथा रूस के बीच प्राइसवार छिड़ने के कारण जरूरत से ज्यादा आपूर्ति के कारण पिछले सप्ताह गिरकर क्रूड का भाव 18 साल के निचले स्तर पर आ गया था। इसके बाद सऊदी अरब व रूस दोनों ने संकेत दिया था कि वे उत्पादन घटाने को तैयार हैं, लेकिन तभी जब दुनिया के अन्य तेल उत्पादक देश भी उत्पादन घटाएं। माना जा रहा था कि अमेरिका उत्पादन घटाने में रुचि नहीं लेगा। लेकिन अमेरिका के ऊर्जा मंत्री ने इस मुद्दे पर सऊदी अरब और रूस से बात की। इसके बाद यह उम्मीद जगी कि तेल उत्पादन घटाने के मुद्दे पर समझौता हो सकता है।

भारत में क्रूड 2 फीसदी तक चढ़ा
भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर क्रूड ऑयल का 20 अप्रैल का भाव इंट्राडे कारोबार में 2 फीसदी चढ़कर 2,089 रुपए प्रति बैरल तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर बाद करीब 3.45 बजे यह 1.81 फीसदी तेजी के साथ 2,085 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। क्रूड ऑयल का मई कॉन्ट्रैक्ट इस दौरान 6.24 फीसदी उछलकर 2,385 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।



corona crisis ; crude oil ; The US has indicated to join the oil production reduction plan, but the direction that crude will take will be known only on Friday morning
corona crisis ; crude oil ; The US has indicated to join the oil production reduction plan, but the direction that crude will take will be known only on Friday morning

Post a Comment

0 Comments