मौजूदा भारतीय टीम में विराट-रोहित के अलावा कोई रोलमॉडल नहीं, युवा खिलाड़ी सीनियरों का सम्मान भी नहीं करते: युवराज

मौजूदा भारतीय टीम में विराट-रोहित के अलावा कोई रोलमॉडल नहीं, युवा खिलाड़ी सीनियरों का सम्मान भी नहीं करते: युवराज
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को ही रोलमॉडल बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान रोहित से कहा कि आज के युवा खिलाड़ी सीनियरों का सम्मान भी नहीं करते हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है। ऐसे में भारतीय समेत विश्व के लगभग सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर चैटिंग कर समय बिता रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वनडे और टी-20 टीम के उप-कप्तान रोहित ने युवराज से मौजूदा टीम और उनके समय की टीम के बीच अंतर पूछा था। इसके जवाब में युवी ने कहा, ‘‘जब मैं टीम में आया था या तुम ने डेब्यू किया था, तब हमारे सीनियर काफी अनुशासित हुआ करते थे। तब सोशल मीडिया भी नहीं हुआ करता था, इसलिए किसी का ध्यान भी नहीं भटकता था। हम भारत का प्रतिनिधित्व करते थे, इसलिए हमें अपने आचरण का ध्यान रखना होता था। कैसे लोगों से या मीडिया से बात करनी है, सबकुछ ध्यान रखना होता था।’’
‘आज टीम में आचरण और सम्मान जैसा कुछ नहीं बचा’
2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे युवी ने कहा, ‘‘आज की टीम में आचरण और सम्मान जैसा कुछ नहीं बचा है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि भारत के लिए खेलते समय अपनी और देश की इमेज का खास ख्याल रखें। मौजूदा टीम में सिर्फ विराट और तुम (रोहित) ही हो, जो सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेल रहे हो। बाकी खिलाड़ी तो अंदर-बाहर होते रहते हैं। अब टीम में पहले जितने रोलमॉडल नहीं हैं। सीनियरों के प्रति सम्मान भी खत्म जैसा है। कोई भी किसी से कुछ भी कह देता है। ’’ युवी ने कहा, ‘‘सचिन पाजी ने मुझसे एक बार कहा था कि अगर हम फील्ड पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो सबकुछ ठीक ही होता है।’’
युवी ने पंड्या और राहुल के विवाद पर टिप्पणी की
युवराज ने कॉफी विद करण में हुए हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के विवाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘आचरण और छवि की बात करें तो आप राहुल और हार्दिक का मामला देख सकते हैं। हमने या किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। मैं इसमें उन दोनों की गलती नहीं मानता। आईपीएल का फॉर्मेट और उसका करार काफी लंबा होता है। खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं भी खेलते हैं, तब भी पैसा कमा लेते हैं।’’


युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 खेले हैं। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। -फाइल फोटो

Post a Comment

0 Comments